DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एमिटी के दीक्षांत समारोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल:बोले “अपनी औपनिवेशिक सोच छोड़नी होगी, जो भारत की तरक्की में रुकावट”

नोएडा के एमिटी विवि में में चार दिवसीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान मौजूद रहे। इन चार दिनों में 28 हजार से अधिक प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, एलाइड साइंसेज, कृषि, रिहैबिलिटेशन साइंसेज, कानून, पत्रकारिता, जनसंचार, फाइन आर्ट्स, परफार्मिंग आर्ट आदि के छात्रों को डिग्री दी जाएगी।

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि जब आप विश्वविद्यालय में होते हैं, तो आप अपने शिक्षक की कड़ी मेहनत की तारीफ नहीं करते, लेकिन एक बार जब आप पास आउट हो जाते हैं, तो आप अपनी जिंदगी में शिक्षकों की भूमिका को समझते हैं और उसकी तारीफ करते हैं। एमिटी में छात्रों की जीवंतता, विषयों की विविधता, पाठयक्रम और छात्रों को मिलने वाले अवसर कमाल का है। यह देखकर खुशी होती है कि आधे छात्र युवा लड़कियां हैं, और मैंने एमिटी के कई पेटेंट धारकों और नवाचारों का अवॉर्ड दिया है। मंत्री ने कहा कि हमें अपनी औपनिवेशिक सोच छोड़नी होगी, जो भारत की तरक्की में रुकावट है। हमें अपनी समृद्वि विरासत और पारिवारिक मूल्यों पर गर्व करना चाहिए। भारत “अनेकता में एकता” के लिए जाना जाता है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। आखिर में, हमें अपने देश के प्रति अपनी जवाबदारी पूरी करनी चाहिए। एमिटी के लगभग 50 शिक्षक सदस्य रामलिंगम स्वामी फेलो हैं। जिन्होंने वापस आकर अपनी मातृभूमि की सेवा करने का फैसला किया है, जो तारीफ के काबिल है। उन्होंने छात्रों को राजनीति में आने, देश की सेवा करने और समाज को कुछ वापस देने की सलाह दी। गोयल ने प्रधानमंत्री के पांच सिद्धांतों के मार्गदर्शकों को भी दोहराया, और कहा कि हम सभी को मिलकर 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए।


https://ift.tt/WgzSm2l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *