64 यूपी एनसीसी बटालियन, लखनऊ विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने आज एक कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के तहत, पुराने कपड़े एकत्र कर डालीगंज मलिन बस्ती के जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए। यह गतिविधि पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से आयोजित की जा रही है। वितरण में सर्दियों के कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ियाँ, बच्चों के खिलौने और बुजुर्गों सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए वस्त्र शामिल थे। कैडेट्स लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से डालीगंज मलिन बस्ती तक पैदल चलकर पहुंचे और इन वस्तुओं का वितरण किया। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना था एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव ने बताया कि इस वितरण गतिविधि का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनकी सहायता करना था। इसका लक्ष्य समाज में संवेदनशीलता और सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देना भी है। इस कार्यक्रम में 64 यूपी बीएन एनसीसी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव, सुपर सीनियर आशुतोष भार्गव, रत्नाकर रॉय और कई पूर्ववर्ती सीनियर शामिल हुए। सीनियर अंडर ऑफिसर शशांक दुबे और अंडर ऑफिसर सिमरन पांडे सहित प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के 100 से अधिक (SD/SW) एनसीसी कैडेट्स और पूर्व कैडेट्स भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया।
https://ift.tt/NfR17rw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply