विदेश में रह रहे एनआरआई लोगों को ऑनलाइन प्लेट फार्म के जरिए भारतीय, पाकिस्तानी व अन्य देशों के ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन देने के नाम पर ठगी करने वाले छ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये हूबहू ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट को कॉपी करके कम दाम पर सब्सक्रिप्शन देते और बार बार बंद कर देते थे। ऑन करवाने के लिए बार बार पैसों की डिमांड की जाती थी। हर सब्सक्रिप्शन पर ये लोग 100 डॉलर से 300 डॉलर तक लेते है। इन लोगों ने थाना फेज-1 एरिया में वेब बिज सर्विस एलएलसी नाम की कंपनी चला रखी थी। डेटा मिलने पर ये लोग इंटरनेट कॉल के जरिए एनआरआई से संपर्क करते है। जिसके बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर चैनल उपलब्ध करा रहे थे। इनके नाम तनिष्का , अनिल बघेल, मनीष कुमार त्रिपाठी, गौरव, राधा बल्लभ और योगेश बघेल है। इन सभी की उम्र करीब 20 से 30 साल की है। इनके पास से 20 मोबाइल फोन, 5 सीपीयू, 5 कंप्यूटर मॉनिटर, एक लैपटॉप, 6 कीबोर्ड आदि बरामद किया गया है। इन ओटीटी प्लेटफार्म का कराते थे सब्सक्रिप्शन
नेटफ्लिक्स, डिजनी प्लस हॉट स्टार, अमेजन, प्राइम , जी-5, वूट सलेक्ट, सोनी लिव, एलटी बालाजी, एमएक्स प्लेयर, जियो सिनेमा, एचबीओ , हूलू, मूवी ऑन डिमांड जिसमें रिसेंट रिलीज होने वाली मूवी शामिल है। इन सभी के कंटेंट को बिना किसी लाइसेंस के कैप्चर करते है और उसकी कॉपी को प्रसारित करते है। ये देखने में बिल्कुल वैद्य लगता है।
https://ift.tt/CA4WYyR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply