प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों के मद्देनजर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रकाश डी ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ शुरू होने वाले इस विशाल आध्यात्मिक आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले महाकुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने के अनुभव के आधार पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जीआरपी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक में सुरक्षा योजना, भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखकर कार्रवाई तय की गई। दिल्ली और अन्य शहरों में हाल की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर रेलवे परिसरों में संयुक्त सुरक्षा तंत्र तैयार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है और जल्द ही इसकी तैनाती भी शुरू हो जाएगी। आधुनिक सुरक्षा उपकरण, डॉग स्क्वॉड, रोड ट्रैक्टर और निगरानी तंत्र को हाई अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। बाहर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं से संवाद करने, भीड़ में व्यवहार करने और किन परिस्थितियों में किस प्रकार की प्रतिक्रिया देनी है, इस पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। एडीजी प्रकाश डी ने बताया कि प्रयागराज में मौजूद नौ रेलवे स्टेशनों पर इस बार भी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। प्रयागराज जंक्शन के सामने खुसरोबाग में महाकुंभ की तर्ज पर एक बड़ा होल्डिंग एरिया तैयार किया जाएगा। यहां यात्रियों को सबसे पहले रोका जाएगा और भीड़ नियंत्रित होने के बाद ही उन्हें प्लेटफॉर्म की ओर भेजा जाएगा, जिससे स्टेशन परिसर में अव्यवस्था या अफरा-तफरी की स्थिति न बने। अंत में उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पुलिस और आरपीएफ द्वारा दिए जा रहे दिशा–निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा—“यह सभी व्यवस्थाएं आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए हैं, कृपया सहयोग करें। माघ मेला सभी के लिए श्रद्धा और विश्वास का पर्व है, हम इसे सुरक्षित और सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
https://ift.tt/ZsA9WLM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply