एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन बुधवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक और गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। एडीजी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया और फाइलों के उचित रख-रखाव के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गोंडा पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से मुलाकात कर अधिकारियों को उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए। इसी क्रम में, गोंडा पुलिस लाइन में निर्मित पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन एडीजी जोन गोरखपुर और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह लाइब्रेरी पुलिसकर्मियों तथा उनके परिजनों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराएगी। एडीजी ने बताया कि लाइब्रेरी में अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं, जिससे पाठकों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। अब पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन बाहरी लाइब्रेरी जाने के बजाय यहीं अध्ययन कर सकेंगे।
इसके बाद एडीजी जोन गोरखपुर ने पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों और अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला अपराधों पर कठोर कार्रवाई करने तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के निर्देश दिए। बैठक के बाद एडीजी ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की, जिसमें गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कटरा विधायक बावन सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और गौरा विधायक प्रभात वर्मा शामिल हुए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसिंग की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की बात को नजरअंदाज न किया जाए। मीडिया से बातचीत में एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने नेपाल में घोषित चुनावी कार्यक्रम को लेकर सीमा सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 से नेपाल में चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी और मार्च 2026 में चुनाव होंगे। इसे देखते हुए गोरखपुर जोन के सभी सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है, बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, तथा सभी सुरक्षा एजेंसियों को एक्टिव मोड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी बॉर्डर का निरीक्षण किया है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सीमा क्षेत्र शांतिपूर्ण बना रहे। नेपाल से सटे मदरसों की निगरानी संबंधी पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने बताया कि समय-समय पर एजेंसियों द्वारा जांच और निगरानी की जाती है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गोपनीय रिपोर्टें हैं जिन पर विस्तार से जानकारी साझा नहीं की जा सकती, लेकिन उचित समय पर आवश्यक निर्णय लिए जाते हैं।
https://ift.tt/O7K9U2J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply