DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण:बलिया में कड़ाके की ठंड के बीच व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बलिया में भी पिछले एक सप्ताह से भीषण ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था को लेकर सजग है। सोमवार रात अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अनिल कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरों और अलाव की स्थिति का जायजा लिया। दैनिक भास्कर से बात करते हुए एडीएम ने बताया कि बलिया जनपद की 12 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के अभिनव प्रयोग के तहत सभी रैन बसेरे ऑनलाइन हैं। इनकी निगरानी दैवीय आपदा कार्यालय से की जाती है, जहां कैमरे लगे हुए हैं और 24 घंटे तीन-तीन कर्मचारियों का स्टाफ मॉनिटरिंग करता है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं कोई चूक न हो। एडीएम ने जानकारी दी कि वर्तमान में 299 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। शाम के समय सभी एसडीएम और तहसीलदार नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में अलाव की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि तहसीलदार और नायब तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में आम आदमी को सर्दी से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर एडीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है और उनकी यात्रियों के ठहरने की अपनी व्यवस्था है। रेलवे प्रशासन ने कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर वे जिला प्रशासन से मदद लेंगे, हालांकि उन्होंने स्वयं ही व्यवस्था की हुई है।
बस अड्डा भी निर्माणाधीन है, इसलिए वहां स्टाफ तैनात रहता है। जैसे ही किसी यात्री को दिक्कत होती है, उन्हें रेलवे और बस स्टेशन से रैन बसेरे में लाया जाता है। एडीएम ने यह भी बताया कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे की जानकारी और केयरटेकर का नंबर लिखा जाएगा, ताकि यात्री फोन करके मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और रात में वहां ठहर सकें।


https://ift.tt/CTixJ2M

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *