DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एडीएम एफआर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई:अफसर और उनकी पत्नी की तस्वीर लगाई, एडीएम ने लोगों से की अपील

शाहजहांपुर में साइबर ठगों ने अब अधिकारियों की सोशल मीडिया आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। हाल ही में, ठगों ने एडीएम एफआर अरविंद कुमार के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। इस आईडी पर एडीएम और उनकी पत्नी की तस्वीर भी लगाई गई है, ताकि लोग आसानी से उन पर भरोसा कर सकें। एडीएम ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने कुछ समय पहले अपनी फेसबुक आईडी बनाई थी, जिस पर वे अपने दैनिक कार्यों और परिवार के साथ की तस्वीरें साझा करते हैं। उन्हें हाल ही में जानकारी मिली कि उनके नाम से एक और फर्जी आईडी सक्रिय है, जिस पर उनकी और उनकी पत्नी की तस्वीर लगी हुई है। जब एडीएम ने स्वयं इस आईडी को देखा, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत अपनी असली आईडी से एक संदेश साझा किया और लोगों से उस आईडी से न जुड़ने की अपील की है। एडीएम ने अपने संदेश में लिखा है, “महत्वपूर्ण सूचना: मेरी जानकारी के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे नाम और फोटो से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। आप सभी से निवेदन है कि इस आईडी को ‘Report, Pretending to be someone, Me’ विकल्प चुनकर रिपोर्ट करें, ताकि इसे जल्द से जल्द बंद किया जा सके।” यह पहली बार नहीं है जब शाहजहांपुर में किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई गई हो। इससे पहले, शाहजहांपुर में तैनात रहे डीएम इंद्र विक्रम सिंह और ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों की भी फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है। एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, लेकिन अभी तक इसकी कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।


https://ift.tt/U8hc1TC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *