दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर के बाद एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ने कार्रवाई की है। पैसे लेकर एक्सरे में हड्डी टूटी दिखाकर एफआईआर में फंसाने के मामले में एक स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। दैनिक भास्कर ने एटा, कासगंज और महराजगंज जिलों के अस्पतालों में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस ऑपरेशन में मोटी रकम लेकर एक्सरे रिपोर्ट में हड्डी टूटी दिखाकर एफआईआर में धाराएं बदलवाने का खुलासा हुआ था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने स्टाफ नर्स मुनीश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें डॉ. सुरेश चंद्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. मोनू यादव (उप चिकित्सा अधीक्षक) और डॉ. जोगेंद्र कुमार (प्रभारी अधिकारी, मानव संसाधन एवं आउटसोर्स) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रधानाचार्य ने गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं। दैनिक भास्कर के अंडरकवर रिपोर्टर ने एटा, कासगंज और महराजगंज में पैसे लेकर एक्सरे में गलत तरीके से हड्डी टूटी दिखाकर एफआईआर में दुरुपयोग का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग में यह कार्रवाई की गई है।
पूरी खबर पढ़ें:
10 हजार में हड्डी तुड़वाइए, FIR में फंसाइए:यूपी के सरकारी अस्पतालों में बन रही फर्जी रिपोर्ट, स्टिंग में खुलासा यूपी में पिछले कुछ महीनों में ऐसे मामले आए, जिसमें मारपीट में फैक्चर नहीं होने के बावजूद फैक्चर की X-Ray रिपोर्ट लगाकर धाराएं बढ़ाईं। फर्जी X-Ray रिपोर्ट कैसे बनती है? कहां बनती है? ये कौन कर रहा है? कितने रुपए लिए जाते हैं? इस सवालों के जवाब के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने कासगंज, एटा और महराजगंज में इन्वेस्टिगेशन किया। पढ़िए पूरा खुलासा…
https://ift.tt/oJRmUdx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply