एटा में HDFC बैंक की शाखा ने शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विधान परिषद सदस्य (MLC) आशीष कुमार यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिससे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। MLC आशीष कुमार यादव ने इस अवसर पर रक्तदान को ‘महादान’ बताया। उन्होंने कहा कि इसकी महत्ता तब समझ आती है जब यह किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अमूल्य योगदान देता है। उन्होंने HDFC बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं और उसे नई दिशा प्रदान करते हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना था। यादव ने उपस्थित युवाओं और बैंक कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर दिया कि रक्त की एक यूनिट किसी की जिंदगी की आखिरी उम्मीद बन सकती है। उन्होंने स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रूप से रक्तदान करने का आग्रह किया, ताकि अस्पतालों और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो। HDFC बैंक एटा के शाखा प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि शिविर शुरू होते ही लोगों में काफी उत्साह देखा गया और अब तक लगभग 50 पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के महत्व से जोड़ना और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत समर्थन प्रदान करना है। बैंक स्टाफ, स्थानीय नागरिकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और युवाओं ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक प्रशिक्षित चिकित्सा टीम की देखरेख में रक्तदाताओं ने सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रक्तदान किया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच, जलपान और रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। शिविर में लोगों की बढ़ती भागीदारी ने एटा जनपद के सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान को दर्शाया। आयोजन के समापन पर, बैंक प्रबंधन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया। बैंक मैनेजर राहुल यादव ने सफल आयोजन के लिए अपनी टीम को धन्यवाद दिया।
https://ift.tt/g9wQBJi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply