एटा जिले के शीतलपुर विकासखंड के रुद्रपुर गांव निवासी सीआरपीएफ हवलदार अशोक कुमार (45) का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हवलदार अशोक कुमार लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार के बाद वह मेडिकल लीव पर अपने पैतृक गांव आए हुए थे। गांव में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक कुमार वर्ष 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और उत्तराखंड के काठगोदाम में तैनात थे। उन्हें कैंसर की बीमारी थी और अक्टूबर माह में उनका ऑपरेशन भी हुआ था। अपने पीछे वह पत्नी ममता और तीन बच्चे अमन, अमित व प्राची को छोड़ गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत जवान के पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई सीआरपीएफ में उत्तराखंड में तैनात थे और बीमारी के चलते गांव आए हुए थे, जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/iW5NBqZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply