एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के औन घाट में एक 21 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। ससुराल पक्ष ने इसकी सूचना बागवाला थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के लिए फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है, और मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, मृतका सरिता का विवाह औन घाट निवासी सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के तहत जनवरी 2025 में हुआ था। गुरुवार देर रात उसका शव घर के अंदर लटका हुआ पाया गया। मृतका के चाचा रमेश, जो अहिरई थाना जसरथपुर के निवासी हैं, ने बताया कि सरिता उनकी भतीजी थी और उसका विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था। उन्होंने पुष्टि की कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। बागवाला थाना प्रभारी ओ पी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
https://ift.tt/0m5vAfi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply