एटा जिले के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के राई गांव स्थित खाटू श्याम ईंट उद्योग पर पर्यावरण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले सपा नेता मुकेश यादव उर्फ मुक्का के ईंट भट्ठे पर शिकायत के आधार पर यह प्रशासनिक कार्रवाई हुई। अलीगढ़ रेंज की पर्यावरण और राजस्व विभाग की टीमों ने भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की मौजूदगी में जलते ईंट भट्ठे की आग बुझाई। फायर कर्मियों ने अग्निशमन विभाग की देखरेख में आग पर काबू पाया। इस कार्रवाई से सपा नेता को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले, बीते शुक्रवार को खनन विभाग ने मुकेश यादव के खाटू श्याम ईंट उद्योग पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और मिट्टी मिलाने वाला मिक्सर जब्त कर अलीगंज कोतवाली में सीज कर दिया था। इसके बाद से सपा नेता की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। यह कार्रवाई मंडलायुक्त को मिली शिकायत के आधार पर की गई है। प्रशासन के अनुसार, भट्ठा मालिक ने प्रदूषण का सर्टिफिकेट और खनन विभाग की रॉयल्टी जमा नहीं की थी। ईंट उद्योग की एनओसी जुलाई 2025 से समाप्त हो चुकी है, और आरोप है कि भट्ठा मालिक ने नई एनओसी नहीं ली थी। पर्यावरण विभाग के अवर अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने पुष्टि की कि भट्ठे को पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं मिली है और यह अवैध रूप से संचालित हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि जलते हुए ईंट भट्ठे की आग बुझा दी गई है। कुछ हलकों में यह भी माना जा रहा है कि यह कार्रवाई सपा में मुकेश यादव की राजनैतिक सक्रियता के चलते की गई है।
https://ift.tt/ceuLWPK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply