एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में आगरा रोड पर नगला किसी गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली देहात थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायलों में पंवास निवासी अशोक (34) पुत्र भूप सिंह, नगला राना निवासी रवि राघव (25) पुत्र किशन स्वरूप, पूनम (25) पत्नी संदीप, पंवास निवासी संदीप (28) पुत्र मोहनलाल, पंवास निवासी विनय (22) पुत्र महेश, सोनू (19) पुत्र मोहन लाल, निशा (17) पुत्री राकेश और कृष्णा पुत्र संदीप शामिल हैं। घायल अशोक ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अवागढ़ से ऑटो में सवार हुए थे। आगरा रोड पर एक रोडवेज बस ने उनके ऑटो को कट मारा, जिससे यह दुर्घटना हुई। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हुए हैं। एसएसआई संदीप राणा ने बताया कि पीआरवी को घटना की सूचना मिली थी। तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
https://ift.tt/SbDdQ2P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply