एटा की सड़कों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठा अभियान चलाया गया। इस दौरान एक कलाकार ने यमराज का वेश धारण कर लोगों को जीवन का महत्व समझाया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यह अभियान एटा के माया पैलेस चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजित किया गया। यमराज बने कलाकार ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को रोका। उन्होंने बताया कि घर पर परिवार के सदस्य इंतजार कर रहे होते हैं, और लापरवाही उन्हें मौत के मुंह में धकेल सकती है। कलाकार ने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का हर चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहे होते हैं। इस जागरूकता अभियान में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल सिंह और यातायात पुलिस भी शामिल थी। यमराज के वेश में कलाकार ने दोपहिया, चारपहिया, भारी वाहन चालकों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वालों को जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के निर्देश पर पूरे जनपद में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस गांवों, गलियों, स्कूलों और सरकारी उपक्रमों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दे रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि समझाने के बावजूद यदि वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर दोगुना चालान किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत करीब 50 वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए गए। यह जागरूकता माह यातायात प्रभारी अनिल वर्मा की देखरेख में चल रहा है।
https://ift.tt/IwaidJu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply