एटा में मंडलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक संगीता सिंह ने मंगलवार को एटा का दौरा कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और मतदाता सूची को पूरी तरह दुरुस्त करना था। मंडलायुक्त ने विधानसभावार एसएसआर की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान अनुपस्थित, मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट पाए गए मतदाताओं को सत्यापन के बाद एएसडीडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं डुप्लीकेट) सूची में शामिल किया गया है। यह सूची संबंधित बीएलओ द्वारा तैयार की गई है। एएसडीडी सूची बीएलए के साथ साझा उन्होंने बताया कि एएसडीडी सूची को राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ बूथवार साझा किया गया है। सूची में मतदाता की क्रम संख्या, ईपिक नंबर, नाम और सूची में शामिल किए जाने का कारण स्पष्ट रूप से अंकित है।मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि यदि किसी मतदाता का गलत चिन्हांकन हुआ हो, तो संबंधित बीएलओ या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को आपत्ति देकर नाम को पुनः मतदाता सूची में शामिल कराया जाए। शेष फार्म शीघ्र जमा कराने के निर्देश संगीता सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि शेष बचे मतदाताओं के फार्म शीघ्र भरवाकर जमा कराएं, ताकि अंतिम समय में किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके। उन्होंने नए मतदाताओं के लिए फॉर्म-6 भरवाने के कार्य को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। मारहरा विधानसभा के बूथों का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने विधानसभा 105 मारहरा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय असरौली स्थित बूथ संख्या 255, 256 एवं 257 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया और मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए।जिन मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए थे, उन्हें रोल बैक करने के निर्देश दिए गए। बीएलओ संध्या, आकाश जैन एवं मृदुला पाल से बूथ स्तर पर एएसडी मतदाताओं की सूची, मैपिंग और सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी ली गई। निरीक्षण में पाया गया कि बूथ संख्या 255 पर 130, बूथ संख्या 256 पर 46, बूथ संख्या 257 पर 269 मतदाता एएसडी सूची में दर्ज हैं। मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पर पारदर्शी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की भी समीक्षा इसके बाद मंडलायुक्त ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की और इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने शताक्षी सभागार के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।साथ ही, एसआईआर कार्य में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में रहे उपस्थित बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश, सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/sUjySA1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply