एटा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर एटा कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन नेडा कार्यालय, एटा द्वारा सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था। कार्यशाला में एटा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी और योजना से जुड़े वेंडर्स उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी एवं नेडा के प्रभारी अधिकारी पीयूष रावत ने सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केंद्र और राज्य सरकार की स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की एक महत्वाकांक्षी योजना है। पीयूष रावत ने बताया कि इस योजना के तहत 3 किलोवाट तक के कनेक्शन पर लाभार्थी को 1,08,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। लाभार्थी द्वारा लगाई गई 72,000 रुपये की लागत मात्र डेढ़ से दो साल में बिजली बिल में बचत के रूप में वापस मिल जाती है। कार्यशाला के दौरान वेंडर्स ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने सोलर प्लांट की स्थापना पर मिलने वाली अनुदान राशि, विद्युत बिल में बचत और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित कर्मचारियों को योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को मिलने वाले लाभों की जानकारी साझा की गई और सुविधा के लिए अधिकृत वेंडर्स के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए। इसका उद्देश्य था कि इच्छुक व्यक्ति आसानी से योजना का लाभ उठा सकें। कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर प्रेरित करना और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जोड़कर बिजली के खर्च को कम करना था।
https://ift.tt/KxRcAT7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply