एटा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में युवा कल्याण दल का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नागेंद्र नारायण मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्रादेशिक विकास दल (पीआरडी) के 88 जवानों ने प्रतिभाग किया। ये जवान आठ विकास खंडों से आई चार टोलियों का हिस्सा थे। स्थापना दिवस समारोह के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें जवानों की परेड, रस्साकशी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे कार्यक्रम शामिल थे। प्रतियोगिताओं में टोली नंबर दो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टोली नंबर एक द्वितीय और टोली नंबर तीन तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में टोली नंबर एक विजेता बनी। विजयी टीमों और जवानों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सलोनी गर्ग ने बताया कि पीआरडी के 77वें स्थापना दिवस पर जवानों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान रक्षपाल सिंह, रामपाल सिंह, वेदप्रकाश और मुकेश कुमार जैसे टोली कमांडर भी मौजूद रहे। मंच का संचालन दयानंद श्रीवास्तव ने किया।
https://ift.tt/CAXse3B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply