एटा के बागवाला थाना क्षेत्र में कंसुरी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर बागवाला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने अचेत महिला को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान प्रेमादेवी (70) पत्नी कल्याण सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार में शोक का माहौल है। मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां कंसुरी गांव की निवासी थीं और ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकालने जा रही थीं। इसी दौरान मैक्स पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उनका बेटा भी मां के साथ था। बागवाला थाना प्रभारी ओ पी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बुजुर्ग महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मैक्स पिकअप और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
https://ift.tt/V4C3kJF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply