एटा जिले की कोतवाली देहात थाना पुलिस ने विभिन्न न्यायालयों से जारी मुकदमों में फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुखबिरों के जाल बिछाकर इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह अभियान एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता पांडे की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाली देहात थाना पुलिस ने धर्मपाल पुत्र कुंदन सिंह (निवासी ग्राम मरथरा), मुकेश पुत्र कुंदन सिंह (निवासी ग्राम मरथरा), एडल सिंह पुत्र दामोदर सिंह (निवासी गदनपुर), राजू पुत्र प्रेमपाल (निवासी रार पट्टी) और जगमाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह (निवासी केवल नगला) को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार गौतम, उप निरीक्षक दुलीचंद यादव, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, हेड कांस्टेबल राधाकृष्ण दीक्षित और कांस्टेबल गजेंद्र सिंह शामिल रहे।
https://ift.tt/oYXEDbS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply