एटा के अलीगंज कस्बे में न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। यूपी लेवल न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट कमेटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच में इटावा की टीम ने मथुरा को 9 विकेट से हराया, जिसमें इटावा के हिमांशु ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। टॉस जीतकर मथुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के कप्तान राका और इटावा के कप्तान इरशाद के बीच टॉस हुआ था। इटावा के गेंदबाज मदन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए। मथुरा की टीम 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में, इटावा की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनु राठौर ने हिमांशु को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत राजा का रामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि सिंपल राठौर और नगर पंचायत जैथरा के अध्यक्ष विवेक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे। विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवा वर्ग को नई दिशा और प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इन्हें स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। अतिथि मान सिंह यादव ने ऐसे आयोजनों को सद्भावना बढ़ाने वाला बताया। आयोजन समिति में विशाल शर्मा, कमर, नौशाद, निजामुद्दीन, बिट्टू, भानू राठौर, बिट्टू चौहान, साबिर, नफीस, सिकंदर, मनोज राठौर, अभिषेक शाक्य, सत्येंद्र, इकरार, लालटू, छोटू गुप्ता और चीटू गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद थे। मैच की कमेंट्री कमर खान ने की, जबकि स्कोरर सत्येंद्र और उजेफ रहे। अंपायर की भूमिका विशाल शर्मा, नौशाद मेवाती और लालटू ने निभाई। यह मुकाबला 20 ओवर का खेला जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अलीगंज पुलिस और राजा का रामपुर पुलिस ने संभाली है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे मैच शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
https://ift.tt/bTWDACX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply