एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे 28 वर्षीय युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे केनरा बैंक के पास हुई। मृतक की पहचान सोनू पुत्र राजेंद्र (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हाजीपुरा, कोतवाली नगर, एटा का निवासी था। सोनू पैदल अपने घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रक की तलाश कर रही है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में शोक व्याप्त है।
https://ift.tt/BbhyZVo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply