एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान पुलिया गर्गी थाना कोतवाली नगर निवासी 35 वर्षीय वैभव जैन पुत्र गिरीश जैन, एम पी नगर कोतवाली नगर निवासी 43 वर्षीय अर्पेंद्र पुत्र धर्मपाल और असरौली कोतवाली देहात निवासी 28 वर्षीय संदीप पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई है। हादसे में असरौली कोतवाली देहात निवासी 26 वर्षीय आकाश उर्फ अनिल पुत्र रामवीर कश्यप घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे हुई। एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और एक घायल है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।
https://ift.tt/KpN0e7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply