एटा जिले के सकरौली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। सेवला मोड़ के समीप एटा-टूंडला रोड पर एक खड़े डंपर में पीछे से बाइक टकरा गई, जिससे सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, धर्मशाला थाना बकेवर निवासी रामवीर पुत्र हनुमंत सिंह (52 वर्ष) अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल रामवीर को सड़क पर पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रामवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सकरौली थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/Vf2T5He
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply