एटा जनपद के नयागांव क्षेत्र में काली नदी से एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है। महिला बुधवार शाम को घरेलू कलह के बाद नदी में कूद गई थी। इटावा की एसडीआरएफ टीम ने लगभग 48 घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद शुक्रवार को शव को नदी से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। ग्राम भदकी निवासी 65 वर्षीय रामदेवी पत्नी लज्जाराम शर्मा ने घरेलू विवाद के बाद घर से निकलकर काली नदी में छलांग लगा दी थी। महिला के नदी में कूदने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस, प्रशासन, स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए थे। गुरुवार और शुक्रवार को भी लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन शुरुआती तौर पर सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को इटावा की एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के गोताखोरों ने स्टीमर के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे काली नदी से महिला का शव बरामद कर लिया गया। थाना नयागांव के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सफलता मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एटा मोर्चरी भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृत महिला के बेटे नरेंद्र ने बताया कि उनकी मां घर से निकली थीं और वापस नहीं लौटीं। तलाश करने पर नदी किनारे उनकी चप्पलें और शॉल मिली, जिससे नदी में कूदने का संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और नदी में शव मिला।
https://ift.tt/PoDieBO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply