एटा जिले के सकरौली थाना क्षेत्र के इशौली चौराहे पर एक सड़क दुर्घटना में 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के परीक्षितपुर निवासी कृष्णपाल पुत्र राजपाल के रूप में हुई है। कृष्णपाल दिल्ली में निजी नौकरी करता था और अपनी बाइक से दिल्ली जा रहा था। इशौली चौराहे के पास किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस से घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि कृष्णपाल दिल्ली के लिए घर से निकला था और इशौली चौराहे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई। क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/FtxDymz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply