एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में केनरा बैंक के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हाजीपुरा शिकोहाबाद रोड, एटा निवासी 28 वर्षीय सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन मोर्चरी पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है>
https://ift.tt/G9XIRJ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply