एटा पुलिस ने गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और एसपी सिटी श्वेताभ सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत छह दिनों में 118 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई जनपद के 18 थाना क्षेत्रों में की गई। अभियान के दौरान, पुलिस ने कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, अलीगंज, निधौली, जसरथपुर और जलेसर सहित 18 थाना क्षेत्रों में मुखबिरों की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि इस अभियान के परिणामस्वरूप 118 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, पुलिस की सक्रियता के चलते 70 लोगों ने अपने वारंट कोर्ट से वापस करवा लिए हैं, जबकि 20 वारंटियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह अभियान क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट कृतिका सिंह और क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग की देखरेख में चलाया गया।
https://ift.tt/C60zOl3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply