सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बस्ती पुरवा निवासी प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर गमगीन माहौल में किया गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जानकारी के अनुसार, बस्ती पुरवा निवासी खुशीराम पुत्र श्यामलाल (22) और मोहिनी पुत्री छंगा लाल (20) ने रविवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां, थाना हरगांव अंतर्गत महामाई मंदिर के निकट इमली के पेड़ पर एक ही रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। बताया गया कि खुशीराम और मोहिनी ने बीते 6 दिसंबर को प्रेम विवाह किया था। विवाह के महज 22 दिन बाद दोनों द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने से लोग स्तब्ध हैं। परिजनों के अनुसार, रविवार की रात दोनों ने परिवार के साथ भोजन किया और इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। देर रात उनके घर से बाहर चले जाने की किसी को भनक तक नहीं लगी। सोमवार को गांव में दोनों प्रेमी युगल का अंतिम संस्कार किया गया। परंपरा और परिजनों की सहमति से दोनों को एक ही अर्थी पर रखकर एक ही चिता पर अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार की रस्म मृतक खुशीराम के बड़े भाई धर्मेंद्र ने निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनकी आंखें नम थीं। बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि परिवार में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट कारण समझ में नहीं आ रहा है। वहीं, कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। पुलिस की मौजूदगी और दोनों परिवारों की सहमति से शांतिपूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Z5r3vcG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply