कन्नौज के जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मतदाताओं से अपील की कि एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) फॉर्म भरते समय सही जानकारी देना अनिवार्य है। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर पाया जाता है, तो उसे जेल और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। डीएम अग्निहोत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर जो फॉर्म पहुंचा रहे हैं, उन्हें सावधानीपूर्वक भरें और सभी विवरण सही-सही दें। यदि किसी मतदाता का वोट एक से अधिक जगह पर बना हुआ है, तो उसे तत्काल कटवा दें। ऐसा न करने पर एसआईआर फॉर्म के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक सफलतापूर्वक पहुंचाए गए हैं। जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 1522 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनके तहत 12 लाख 79 हजार मतदाताओं तक ये प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इन प्रपत्रों को जल्द से जल्द जमा करें, क्योंकि यह एसआईआर अभियान 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। मतदाताओं को एसआईआर के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्ट्रेट में डीएम की उपस्थिति में गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से डबल वोट होने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई का संदेश दिया गया।
https://ift.tt/qHzBZuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply