शाहजहांपुर में बाइक पर पांच युवकों के स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चार युवक बाइक पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि पांचवां युवक टंकी पर उल्टा बैठा है। यह स्टंट भीड़भाड़ वाली सड़क पर किया गया। वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर 2000 रुपए का चालान किया है। वायरल वीडियो 12 सेकेंड का है। इसमें शुरुआत में बाइक के पीछे से दृश्य दिखाया गया है, जहां चार युवक बैठे हैं। सबसे पीछे बैठे युवक के हाथ में एक चप्पल दिखाई देती है। जब वीडियो बनाने वाला युवक बाइक के बराबर पहुंचा, तो पता चला कि यह चप्पल उस युवक की है जो सबसे आगे टंकी पर उल्टा बैठा था। उसके पैर बाइक पर सबसे पीछे बैठे युवक तक पहुंच रहे थे। यह घटना शाहजहांपुर के जेल रोड पर हुई बताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कितने दिन पुराना है। पुलिस लगातार स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। बाइक के नंबर के आधार पर 2000 रुपए का चालान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि नंबर ट्रेस कर युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें पहचान लिया जाएगा। बता दें कि, चौक कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले ककरा पुल पर स्टंट करते वीडियो सामने आया था। जिसमे एक युवक पुल की रैलिंग पर और दो युवक कार की छत पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। उसके बाद रोड पर आतिशबाजी की गई थी। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी। कुछ समय पहले सदर थाना क्षेत्र में एक कालेज के बाहर नाबालिग द्वारा स्टंट करते छात्राओं को डराया जा रहा था। नाबालिग छात्राओं के पास जाकर कलाबाजी खाता था ।जिससे छात्राएं डर जाती थीं। पुलिस ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई की थी।
https://ift.tt/6Ng195s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply