लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर होर्डिंग लगाकर अरावली पर्वत श्रृंखला मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा गया है। होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौतम अडानी के साथ तस्वीर दिखाई गई है। बुल्डोजर से पहाड़ों और पेड़ों को काटने का दृश्य दिखाया गया है। होर्डिंग एनएसयूआई ईस्ट के महासचिव आदित्य शुक्ला ने लगवाया है। अरावली मामले को लेकर विपक्ष लगातार अडानी और केंद्र सरकार सरकार पर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशान साध रही है। इसी कड़ी में लखनऊ में यह होर्डिंग लगी है। होर्डिंग में लिखा है- ‘एक पेड़ मां के नाम, पूरा जंगल अडानी के नाम।’ ‘एक पेड़ दिखाकर वोट लिया, पूरा जंगल अडानी को दे दिया।’ बचा लो अरावली वरना सांस भी बिकेगी।’ ‘जंगल के जंगल अडानी को दिया’ आदित्य शुक्ला ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगवाकर हमें गुमराह किया गया। पूरा जंगल अडानी को दे दिया गया। यह सरकार लगातार एक पेड़ लगाकर खूब प्रचार करती है और जंगल के जंगल अडानी को दे देती है। जब बड़े-बड़े जंगल अडानी के हाथों बिक जाते हैं, तब कोई प्रचार नहीं होता। आज पूरे देश के लोग यह मांग कर रहे हैं कि अरावली को बचाया जाए, मगर प्रधानमंत्री के कान में जूं नहीं रेंग रही है। आम जनता सड़कों पर उतर रही है। आंदोलन कर रही है, मगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अरावली को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे हम लोगों ने लखनऊ में होर्डिंग के माध्यम से अरावली को बचाने का संदेश दिया है। अरावली को बचाना हमारा धर्म और कर्तव्य है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अडानी को 99 मीटर तक सभी पर्वत काटने की अनुमति मिली है। 93% जो पर्वत है वह 99 मीटर ही है, तो यह सीधे तौर पर पूरे अरावली को साफ करने का आदेश है। हमारा संदेश बिल्कुल साफ है जब तक हम इस अरावली को बचा नहीं लेंगे तब तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे। अब पढ़िए सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग के बारे में… कोडीन सिरप मामले में सपा कार्यालय पर लगी थी होर्डिंग सपा कार्यकर्ता ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय के बाहर होर्डिंग के जरिए बीजेपी पर हमला बोला। होर्डिंग के जरिए PDA बनाम NDA का नरेटिव खड़ा किया है। सपा को विकास और मेडिकल एजुकेशन से जोड़ते हुए बीजेपी को ड्रग माफिया, बुलडोजर और काली कमाई से जोड़ा। होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है- फर्क साफ है। उसके बाद नीचे एक ओर सपा और दूसरी ओर भाजपा लिखा। सपा के नीचे पीडीए और भाजपा के नीचे एनडीए लिखकर हर शब्द का फुल फॉर्म लिखा है। बीजेपी और NDA पर कसा तंज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में सपा के PDA को पैरामेडिकल एंड मेडिकल कॉलेज डेवलेपमेंट अलायंस लिखकर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और एम्बुलेंस की तस्वीरें लगाई गई हैं। भाजपा के NDA को नेशनल ड्रग डिफाल्टर माफिया अलायंस लिखकर बुलडोजर, लग्जरी कारें, कोठी की तस्वीर लगाई है। होर्डिंग के माध्यम से कसा तंज होर्डिंग में सपा को मेडिकल क्षेत्र में विकास करने वाली पार्टी के रूप में दिखाया गया है। इसमें मेदांता सहित अन्य अस्पताल की तस्वीर लगाई गई है। इसमें दिखाया गया है मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सपा ने अच्छा काम किया है, जबकि एनडीए को ड्रग माफिया और अपराध से जोड़कर दिखाया गया। कोडीन कफ सिरप के मामले में आरोपी STF के सस्पेंड सिपाही आलोक सिंह के कोठी की तस्वीर के साथ में बुलडोजर की भी फोटो लगाई गई है। लग्जरी कारों की तस्वीर लगाई गई। इसे पूर्वांचल के बाहुबली नेता से जोड़कर दिखाया गया।
https://ift.tt/NzoYwOF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply