देवरिया। देवरिया–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। बैतालपुर कस्बे के पास तेज रफ्तार कारों की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, बैतालपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ बाइक से देवरिया गए थे। दोपहर बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे बैतालपुर कस्बे में देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर एक कट से मुड़ने लगे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे, दूसरी कार ने उछाल दिया पहली टक्कर लगते ही पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचलते हुए हवा में उछाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों करीब दस फुट दूर जाकर गिरे। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए। बाल-बाल बची जान, एक और युवक बचा हादसे में पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आईं, लेकिन किस्मत से दोनों की जान बच गई। इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक अन्य युवक भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों कार चालक फरार हादसे के बाद दोनों कारों के चालक अपने-अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। CCTV फुटेज वायरल, उठे सवाल पूरी घटना पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दहशत जता रहे हैं और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और कट प्वाइंट्स पर सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
https://ift.tt/gXvDdcH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply