DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक कार ने मारी टक्कर, दूसरी ने उड़ाया, VIDEO:देवरिया में बाइक सवार पिता-पुत्र 10 मीटर तक घिसटते गए, पैर फ्रैक्चर, पर बाल-बाल बची जान

देवरिया में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र भीषण हादसे के शिकार हो गए। पहले एक कार ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके बाद वे लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। इतने में पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार कार ने उन्हें उड़ा दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक समेत करीब 10 मीटर दूरी तक घिसटते चले गए। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। आरोपी कार चालकों को रुकने का इशारा किया, पर दोनों आरोपी ड्राइवर मौका देखकर तेजी से फरार हो गए। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पिता का पैर टूट गया है, जबकि बच्चे के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जबकि इसका CCTV फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर बैतालपुर कस्बे की है। पूरा मामला पढ़िए…
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी राजीव प्रसाद (40) पुत्र ओमप्रकाश अपने 11 साल के बेटे के साथ शनिवार देवरिया शहर जा रहे थे। बाइक से जा रहे पिता-पुत्र सुबह करीब 9 बजे जैसे ही देवरिया–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बैतालपुर कस्बे के पश्चिमी चौराहे के पास मुड़े पीछे से आ रही कार ओवरटेक करने की कोशिश में ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और राजीव गिरने लगे। इतने में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने फिर से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजीव अपने बेटे के साथ करीब 10 मीटर दूर तक घिसटते गए। कार चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया, वरना दोनों कार के नीचे आ जाते। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। आरोपी कार चालक को रुकने को लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह तेजी से भाग निकला। भागने की कोशिश में एक और युवक को टक्कर मार दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पिता-पुत्र को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हेलमेट चकनाचूर, पर बचा ली जान
ये तो गनीमत थी कि राजीव हेलमेट पहने हुए थे। टक्कर के बाद सिर के बल, रोड पर गिरने के बाद उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया, पर जान बाल-बाल गई। उनका बेटा बेहोश हो गया था, पर उसके भी सिर में कोई गंभीर चोट नहीं आई। गौरीबाजार प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया- घटना शनिवार सुबह की है। दोनों पिता-पुत्र की हालत खतरे से बाहर है। पिता की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। अब जानिए वीडियो में क्या दिखा…
पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोनों मुड़ने की कोशिश करने लगे, तभी पीछे से आ रही लाल रंग की कार ने टक्कर मार दी। दोनों लड़खड़ाकर गिरने लगे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े और बाइक समेत करीब 10 मीटर फिसलते गए। कार चालक ने ब्रेक मारा। पिता राजीव ने तुरंत पहले अपने बच्चे को देखा, वो बेहोश हो चुका था। पर सांसें चल रही थीं। राजीव ने उठने की कोशिश की, पर नहीं उठ सके, क्योंकि पैर में फ्रैक्चर हो चुका था। कुछ लोग मदद को पहुंचे, जिन्हें देखते ही ब्रेजा कार चालक तेजी से फरार हो गया। ——————————— ये खबर भी पढ़िए… मैं 95% डैमेज हो चुकी थी…10 सेकेंड में जीती फाइट:प्रयागराज में गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू बोलीं- कलाई पर पापा का नाम देख जान आई 2-3 पंच मुझे और पड़ते तो गेम ओवर हो जाता। वो मुझे 95% डैमेज कर चुकी थी। फिर मैंने कलाई पर लिखा हुआ पापा का नाम देखा। तब पता नहीं कहां से मेरे शरीर में जान आ गई। मैं हिम्मत करके उठी। मम्मी-पापा को याद कर मैंने पूरी ताकत झोंक दी और यह मेडल अपने नाम किया। आखिरी 10 सेकेंड में मैंने ये फाइट जीती। ये कहना है प्रयागराज की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी खुशबू निषाद का। । पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/ktTI40e

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *