DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक्सप्रेस-वे पर दिन में 80 रात को 60 होगी रफ्तार:नए नियम से होगा ओवरस्पीड चालान, मथुरा हादसे पर यूपी सरकार का फैसला

मथुरा सड़क हादसे में हुई 19 मौतों के बाद यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक्सप्रेसवे पर 50 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर गाड़ियों को ऐमिनिटीज सेंटर पर रोका जाएगा। इन सेंटर्स में टोल प्लाजा से पहले पड़ने वाले पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गाड़ियों की स्पीड को टाइमिंग के हिसाब से भी तय किया गया है। गाड़ियों की स्पीड संबंधी निर्देश और जानकारी एक्सप्रेसवे के साइनबोर्ड पर भी मिलेगी। ये बदलाव 19 दिसंबर से 15 फरवरी या कोहरे की स्थिति ठीक होने तक लागू रहेगा। ओवरस्पीड चालान की व्यवस्था अब नई स्पीड के आधार पर होगी। यात्रा सुरक्षा से रिलेटेड पंपलेट्स बंटेंगे कोहरे/धुंध को लेकर सुरक्षित यात्रा से सम्बन्धित पंपलेट्स तैयार कराए जाएंगे। इन्हें एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा, रोड साइड फैसिलिटी, एंट्री एक्जिट पॉइंट्स, पर बंटवाया जाएगा। इनमें दुर्घटना से बचने हेतु गति सीमा नियंत्रण, पेट्रोल पम्प की लोकेशन, हेल्पलाइन नम्बर भी उपलब्ध रहेगा। सभी टोल प्लाजा पर यात्रा सुरक्षा से जुड़ी जानकारी अनाउंसमेंट कराई जाएगी। ड्राइविंग संबंधी निर्देश व उपायों को मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित किया जाएगा। सूचना को बड़े-बड़े बोर्ड के माध्यम से Entry-Exit, टोल प्लाजा और रोड साइड फैसिलिटी पर लगाए जाएगा। 24X7 मौजूद रहेगी पेट्रोलिंग टीम सुरक्षा टीम अपने पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से नियमो का प्रचार करेंगी। एम्बुलेंस जैसी सेवाएं एक्सप्रेस वे पर 24X7 सतर्क रहेंगी। सभी एक्सप्रेस वे पर रिफलेक्टिव को ठीक कराया जाएगा। साथ ही एंट्री एग्जिट पॉइंट पर फॉग लाइट्स लगाई जाएंगी। कर्व वाली जगहों पर बढ़ाए जाएंगे रिफ्लेक्टर एक्सप्रेसवे पर जहाँ भी Curve है व जिस स्ट्रेच में नदी नाले के समीपता के कारण घना कोहरा रहता है, वहां रोड रिफलेक्टर की संख्या बढ़वाएं व ब्लिंकर्स भी लगवाए। रिफलेक्टर की संख्या बढ़ायी जाए। एक्सप्रेसवे पर जहां भी पैच वर्क या रख-रखाव का काम हो रहा है, वहां पर्याप्त मात्रा में सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं व रिफलेक्टिव बोर्ड लगाए जाएंगे। एक्सप्रेस वे पर चलने वाले यात्रियों से अपील 1. ज्यादा कोहरे की स्थिति (50 मीटर से कम विजिबिलिटी) में गाड़ियों को रोड साइड एमिनिटीज पर रोक लें। कोहरा कम होने पर ही दोबारा यात्रा शुरू करें। 2. सुरक्षा की दृष्टि से नींद व थकान की स्थिति में रोड साइड फैसिलिटी पर रुक कर आराम कर लें। इसके बाद फिर यात्रा शुरू करें। यूपीडा की सुरक्षा टीम का सहयोग करें। 4. यात्रा के दौरान गाड़ियों की इमरजेंसी इडिंकेटर लाइट जलाकर चलें। कोहरे से बचाव के लिए गाड़ी के आगे और पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं। 5. गाड़ियों को रोड साइड फैसिलिटी के अलावा और कहीं पार्क न करें। क्योंकि ऐसी स्थिति में दुर्घटना होना सम्भावित है। 6. किसी Emergency के दौरान यूपीडा के हेल्पलाइन नम्बर 14449 पर सम्पर्क करें। यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 13 जिंदा जले इससे पहले मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गई थीं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि 5 लोगों की मौत बुधवार को हो गई। इस तरह मौतों की संख्या 18 हो चुकी है। हादसे में 70 लोग घायल हुए थे। लाशों के टुकड़ों को पुलिस 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ था। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया था। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ADM प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे। मजिस्ट्रेट जांच में 2 सदस्यों को जोड़ा गया था। कैसे हुआ था हादसा? एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था। माइलस्टोन 127 पर अचानक स्लीपर बस के सामने धुंध आ गई। इसके चलते ड्राइवर ने ब्रेक मारकर स्पीड धीमी की। इसके बाद पीछे चल रही 6 बसें और 4 कारें आकर भिड़ गईं। टक्कर से एसी बस में आग लग गई। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। यूपी में कोहरे का कहर, कई जगह विजिबिलिटी शून्य यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। हालात ऐसे हैं कि ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी पड़ रही हैं। आज लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, समेत 50 जिले कोहरे की चपेट में हैं। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। चार दिनों में 30 से ज्यादा हादसे, 28 लोगों की मौत प्रदेश में कोहरे की वजह से पिछले चार दिनों में 30 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इस दौरान 150 से ज्यादा वाहन टकराए। 28 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को अंबेडकरनगर में कोहरे की वजह से डीसीएम और ट्रॉली की टक्कर हो गई। 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। मऊ में ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। गाजीपुर में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। ———————


https://ift.tt/ZOVs2Lo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *