अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे अवैध रूप से जमीन बेचकर निवेशकों को ठगने वाले कॉलोनाइजर और भू-माफिया पर पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। शनिवार और रविवार को टप्पल पुलिस ने प्लॉट बेचने आए लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी आठ कारें सीज कर दीं और मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ दिया। चलाते हैं फर्जी प्लॉटिंग का खेल कुछ कंपनियां और भू–माफिया एक्सप्रेस-वे की लेन या उसके किनारों पर गाड़ियां खड़ी कर अस्थाई टेंट, झंडे और बैनर लगाकर ‘वीकेंड सेल’ के नाम पर फर्जी प्लॉटिंग का खेल चला रहे थे। दिल्ली और आसपास के राज्यों के निवेशकों को दिखावटी लोकेशन और झूठे सपने दिखाकर ठगा जा रहा था। निवेशकों को लाने–ले जाने के लिए करते हैं वाहनों का इंतजाम निवेशकों को लाने-ले जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहन बुलाए जाते हैं, जो एक्सप्रेस-वे पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाते हैं। इससे यहां हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा था और कई दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पिछले छह महीनों में ऐसे कई ठगी के मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। फिर से शुरू हुआ अवैध प्लाटिंग का काम पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ समय तक यह अवैध मेला बंद हो गया था। लेकिन हाल के दिनों में फिर से फर्जी प्लॉटिंग का काम शुरू हो गया। इस बार अस्थाई टेंट लगाने की बजाय गाड़ियों से काम शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पर अधिकारियों ने थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा वीकेंड पर टप्पल प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की। चेकिंग के दौरान कई वाहनों के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल आठ कारों को सीज किया गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देकर भगा दिया गया। फर्जी प्लॉटिंग के खिलाफ जारी रहेगा अभियान सीओ वरुण कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे अवैध कॉलोनाइजर, फर्जी प्लॉटिंग और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर अभियान आगे भी जारी रहेगा। हाईवे के किनारे इस तरह वाहन पार्क करना गंभीर हादसों की आशंका को बढ़ाता है।
https://ift.tt/XEkerBc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply