कानपुर की कोतवाली पुलिस ने इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके गैंग के खिलाफ सोमवार देर रात 6 और FIR दर्ज की है। ये सभी दुबई के रहने वाली भारतीय NRI हैं। इन सभी ने बताया कि शातिर ठग की ब्लूचिप कंपनी और फिल्म अभिनेता सोनू सूद के झांसे में फंसकर कंपनी में लाखों-करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करते चले गए। यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने ठगी की रकम से ही साइबर क्राइम पर आधारित फतेह फिल्म बनाई थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी 6 ठगी के शिकार NRI की तहरीर पर ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसकी गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, एक्टर सोनू सूद और रेसलर खली को पूछताछ के लिए दूसरा नोटिस जारी किया है। ओमान के रास्ते भारत भाग आया था ठग
इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी ने दुबई, मलेशिया, जापान, भारत, नेपाल समेत कई देशों में अपना ठगी का जाल फैलाया था। अब तक की जांच में सामने आया है कि शातिर ठग ने अपनी ब्लूचिप समेत अन्य कंपनियों में निवेश के जरिए 700 लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का पैसा समेटकर वह ओमान के रास्ते भारत भाग आया। यहां 42 लाख की ठगी में कानपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा था। इतनी बड़ी ठगी का खुलासा होने के बाद IPS अंजलि विश्वकर्मा की देखरेख में गठित SIT अब पूरे मामले की जांच कर रही है। एक लोगों से 26 से 54 लाख तक ठगे
सोमवार को दुबई में रहने वाले ठगी के शिकार हरियाणा के रेवाड़ी निवासी दीपक कुमार रविंद्र नाथ सोनी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही अन्य पीड़ित NRI के साथ कानपुर कमिश्नरेट पहुंचे। तीन फीसद ब्याज के नाम पर उनसे रवींद्र ने 26.50 लाख रुपए निवेश कराए थे। इसी तरह दुबई में रह रहे हरियाणा के पलवल निवासी वासुदेव शर्मा से 2 करोड़, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी राजीव शास्त्री से 54 लाख, गोरखपुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह से 42 लाख, गुजरात के वड़ोदरा की अमोल रजनी मिठानी से 51 लाख और संगीता सावन कामदार से 33.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब तक 11 FIR दर्ज हो चुकी
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने सभी की शिकायत सुनने के बाद फौरन कोतवाली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके साथ ही एसआईटी ने सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी। देर रात तक शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के खिलाफ कोतवाली थाने में छह और FIR दर्ज हो गई, जबकि पांच FIR पहले से दर्ज है। ऐसे में अब तक गैंग पर 11 FIR दर्ज हो चुकी है। ठगी की रकम से साइबर फ्रॉड पर फिल्म बनाने का आरोप
पीड़ितों ने कहा- हमसे ठगे रुपए से फिल्म फतेह में रवींद्र ने पैसा लगाए। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म को फिल्म अभिनेता सोनू सूद के निर्देशन में ही बनी थी। खास बात ये थी कि सोनू सूद ही निर्देशक थे और अभिनेता का रोल भी उन्होंने अदा किया था। इतना ही नहीं दुबई से कानपुर पहुंचे ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि रवींद्र का साझीदार सूरज जुमानी ने ब्लू चिप म्यूजिक कंपनी खोली थी। उसी के माध्यम से एक एल्बम और फिल्म बनाई। पीड़ितों ने SIT को अर्जुन और अकरम नाम के दो युवकों की जानकारी भी दी है। पहली बार यह नाम सामने आए हैं। सूत्रों की मानें तो पीड़ितों ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य भी सौंपे हैं। मेच्योरिटी के दौरान ही करा लेता था रि-इन्वेस्टमेंट
NRI दीपक कुमार ने बताया कि वह रविंद्र सोनी के एजेंट अकरम और अर्जुन के माध्यम से संपर्क में आए थे। वर्ष 2022 से 2023 के बीच ब्लू चिप कंपनी में इन्वेस्ट किया। आरोप लगाया कि उन्हें सोनू सूद से भी मिलवाया गया। सोनू सूद ने खुद को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बताया। उनके भरोसे पर ही पैसा निवेश कर दिया। दीपक ने बताया कि 3 से 3.5 प्रतिशत मासिक ब्याज का वादा किया गया था। उन्होंने लोन लेकर कंपनी में निवेश किया। आज भी EMI चुका रहे हैं। दो से तीन बार ब्याज मिला। इससे भरोसा मजबूत हुआ। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी और उसकी टीम मेच्योरिटी के समय री-इन्वेस्टमेंट के नाम पर रकम फिर से लगवा लेते थे। SIT कर रही गैजेट्स को डिकोड
एसआईटी ने रिमांड के दौरान देहरादून से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं। इन्हें डिकोड किया जा रहा है। एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गैंग की कारगुजारियों की डिटेल खंगाल रही है। जल्द ही ठगी के सिंडीकेट में शामिल अन्य आरोपियों को भी जेल भेजा जाएगा। इस ठगी के खेल में रवीन्द्र नाथ सोनू तो सिर्फ एक कड़ी है, बाकी कई बड़े-बड़े लोग भी इसमें शामिल हैं। सोनू सूद और खली को भेजा जाएगा तीसरा नोटिस और फिर जारी होगा वारंट
महाठग रवींद्र से अभिनेता सोनू सूद के रिश्ते प्रमोशन तक नहीं थे। ऐसे साक्ष्य SIT को मिले हैं। इसके चलते SIT ने सोनू सूद और खली को सोमवार को पूछताछ के लिए दूसरा नोटिस भेजा था। सात दिन बीतने के बाद दूसरा नोटिस भी भेजा गया है। अब चार दिन बाद तीसरा नोटिस भेजा जाएगा। तीसरे नोटिस का जवाब नहीं मिला तो वारंट जारी होगा। रिमांड के दौरान मिले अधिवक्ता
पुलिस अफसरों की मानें तो रवींद्र के पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहने के दौरान एक अधिवक्ता उनसे मिलने आया था। पुलिस की अनुमति के बाद वह रवींद्र से मिला। इसके बाद रवींद्र ने अधिवक्ता को वकालतनामा पर हस्ताक्षर करके दे दिया। बता दें 17 दिसंबर को रवींद की जमानत अर्जी पर सुनवाई कानपुर के सत्र न्यायालय में होनी है। इसी संबंध में जमानत की पैरवी के लिए अधिवक्ता उससे मिले थे। ठगी के शिकार इन NRI ने दर्ज कराई रिपोर्ट
https://ift.tt/fKqwHM6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply