भास्कर न्यूज|फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय फतेहपुर में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर समय पर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह देना था। शिविर के दौरान कुल 160 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच के साथ-साथ नाक, कान और गला संबंधी परीक्षण किए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों के पोषण स्तर, सामान्य स्वास्थ्य स्थिति और संभावित बीमारियों की भी जानकारी ली। जांच के क्रम में कुछ बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जिन्हें आवश्यक परामर्श के साथ आगे उपचार के लिए निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य जांच शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मी राजू मंडल एवं लक्ष्मी मुर्मू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
https://ift.tt/cZGxe6X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply