बुलंदशहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) ऋजुल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। गश्त के दौरान एएसपी नगर ने बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर फैलाए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया। कई स्थानों पर दुकानों के बाहर रखे स्टॉल, बोर्ड और अन्य सामान सड़क से हटाए गए, ताकि यातायात बाधित न हो। अधिकारियों ने दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही चालान काटे। बिना हेलमेट वाहन चलाने, गलत पार्किंग करने और अवैध रूप से खड़े वाहनों पर विशेष कार्रवाई की गई। सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारू बनाया गया। एएसपी नगर ने बताया कि शहर में बढ़ते वाहन दबाव और बाजारों में भीड़ को देखते हुए यह पैदल गश्त अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात को व्यवस्थित रखना और सड़क हादसों की संभावनाओं को कम करना है। इस गश्त के दौरान थाना कोतवाली नगर प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण और यातायात उल्लंघन के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/RidNlhu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply