सोनभद्र पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग कर एक युवती की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने, उसे ब्लैकमेल करने और शादी के लिए रखे गए जेवरात हड़पने का आरोप है। जानकारी के अनुसार एक पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले की जांच के लिए साइबर सेल को निर्देश दिया साइबर क्राइम थाना सोनभद्र में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता से दोस्ती की थी। फर्जी तस्वीरें बनाकर बदनाम करने की धमकी दी आरोपी ने एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता की फर्जी तस्वीरें बनाईं और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस डर के कारण पीड़िता ने शादी के लिए रखे अपने जेवरात भी उसे दे दिए। आरोपी लगातार पीड़िता को धमकाकर और जेवर व धनराशि की मांग कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना सोनभद्र के निरीक्षक डीके चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाशिम खान पुत्र नबाब खान, निवासी सांगानेर, राजस्थान को जयपुर के करीमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त एक एप्पल मोबाइल फोन सहित अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जांच में यह भी पता चला कि पीड़िता की शादी हो जाने के बाद भी आरोपी उसे फर्जी फोटो के जरिए लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक डी.के. चौधरी, उप निरीक्षक धर्मनाथ यादव, कांस्टेबल योगेश यादव और कांस्टेबल अखिलेश यादव शामिल रहे।
https://ift.tt/SK3WZMa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply