खोदाई में एंटीक जेवरात मिलने की बात कहकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो भाईयों समेत तीन आरोपियों को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगों ने हमीरपुर में रहने वाले युवक को खोदाई में 500 ग्राम का सोने का हार मिलने की बात कहकर 16 लाख रुपयों का चूना लगाया था। जिसपर पीड़ित ने पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों के पास से सोने–चांदी के नकली जेवरात समेत 3 लाश कैश बरामद किया है। यह था पूरा घटनाक्रम हमीरपुर के थाना सुमेरपुर के विदोखर गांव निवासी हरि प्रताप 14 नवंबर को हमीरपुर से उरई जा रहे थे। वह सरीला के पास पहुंचे थे, तभी एक युवक रास्ते में मिला। जिसने खुद का नाम बब्लू बताते हुए, नमामि गंगे प्रोजक्ट में लेबर होने की बात कही। उसने कहा कि खोदाई के दौरान उसे कुछ चांदी के सिक्के और एंटीक सोने का हार मिला है। बब्लू ने हरि प्रताप को एक चांदी का सिक्का और सोने का एक टुकड़ा दिया और बोला कि इसकी जांच करा लीजिएगा। 23 नवंबर को पनकी पड़ाव पुल के नीचे बुलाया था अगर असली हो और आप खरीदना चाहें तो हमे फोन करिएगा। हरि प्रताप ने जांच कराई, जो असली निकला। जिसके बाद हरि ने उसे फोन कर सोने का हार खरीदने के लिए कहा। जिस पर बब्लू ने कहा कि हार 500 ग्राम का है, जिस पर हरि ने उसे 16 लाख रुपए तुरंत देने की बात कही। झांसे में फंसे हरि को शातिर बब्लू ने 23 नवंबर को पनकी पड़ाव पुल के नीचे दोपहर करीब 2 बजे बुलाया। जहां उसने 16 लाख लेकर हरि को हार बेच दिया। दो भाई समेत तीन पकड़े गए हरि ने हार की जांच कराई तो वह नकली निकला। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पनकी पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी बब्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पनकी पुलिस के साथ सर्विलांस टीम लगी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को पनकी इंड्रस्ट्रियल एरिया पतंजलि गोदाम के पास बने अंडरपास से लखनऊ के कटहरी बांग निवासी सगे भाईयों बीरबल, किशोर कुमार व सिकंदरपुर गांव निवासी नारायन को गिरफ्तार किया। यह नकली जेवरात पुलिस ने किया बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 हार, एक चेन का टुकड़ा, 10 मोबाइल, 24 चांदी के सिक्के के जेवरात बरामद किए। डीसीपी ने बताया कि चांदी के सिक्कों के अलावा सभी जेवरात नकली थे। आरोपियों के खातों में चार लाख कैश मिला है, खातों को फ्रीज कराया गया है।
https://ift.tt/b0RDB7Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply