बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में ऋषिपाल की हत्या के 10 दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। मृतक के परिजन इस मामले में अब तक खुलासा न होने से नाराज हैं। 60 वर्षीय ऋषिपाल की गांव में उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे शुभम की तहरीर पर छह नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें प्रधान का नाम भी शामिल है। यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस की चार टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं और लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इसके बावजूद, पुलिस अभी तक हत्या का खुलासा करने या किसी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। पीड़ित परिवार जल्द से जल्द मामले का खुलासा किए जाने की मांग कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/9NclXOn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply