DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऋषभ देव ने संभाला अधीक्षण अभियंता का कार्यभार:उपभोक्ताओं से बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण की अपील की

इटावा। बिजली विभाग के नए अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने शुक्रवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालते ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिले में बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण तथा शिकायतों का समयबद्ध समाधान प्रमुख लक्ष्य रहेगा। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से सरकार द्वारा 1 दिसंबर से लागू की गई बिजली बिल राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि योजना तीन चरणों में लागू की गई है और इसमें ‘पहले आए, पहले पाए छूट’ का प्रावधान है। इसलिए पात्र उपभोक्ता देर न करते हुए जल्द से जल्द ऑनलाइन या संबंधित केंद्रों पर पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके। पूर्व अधिकारियों के निलंबन व स्थानांतरण के बाद खाली थी कुर्सी गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को तत्कालीन अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ को टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता पाए जाने पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 27 सितंबर को प्रभारी अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार लाल को कार्यभार सौंपा गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका स्थानांतरण आगरा हो गया, जिससे अधीक्षण अभियंता का पद फिर रिक्त हो गया था। अब बिजली व्यवस्था में सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता ऋषभ देव के पदोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में करते हुए इटावा के अधीक्षण अभियंता पद पर तैनात किया गया है। जनहित में होगी हर शिकायत पर संवेदनशील कार्यवाही कार्यभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में ऋषभ देव ने कहा कि उपभोक्ता शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जाएगा, तथा लाइन लॉस व विद्युत चोरी पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग जनता का है और हर उपभोक्ता को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है।


https://ift.tt/Oe3Exls

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *