DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऋण जमा अनुपात 40% तक ले जाने का लक्ष्य:जिला सलाहकार समिति और डीएलआरसी बैठक में बैंकों की समीक्षा, DM ने दिए सख्त निर्देश

मऊ डीएम प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों की कार्यप्रगति, ऋण योजनाओं और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले का ऋण जमा अनुपात (CD Ratio) जून माह के 39.62% की तुलना में सितंबर में जमा राशि बढ़ने के कारण 39.44% पर पहुँच गया है। इस पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी ने एक उप-समिति गठित कर सभी बैंकों को निर्देश दिया कि दिसंबर तक CD Ratio को न्यूनतम 40% तक बढ़ाया जाए। उन्होंने बैंकर्स को लंबित बड़े ऋण मामलों का शीघ्र अनुमोदन करने के भी आदेश दिए।उन्होंने बताया कि अब तक वार्षिक ऋण योजना में 56% प्रगति दर्ज की गई है। लंबित फाइलों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP), प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और पीएम स्वनिधि जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं से संबंधित लंबित फाइलों का अविलंब निस्तारण किया जाए। बिना ठोस कारण किसी भी फाइल को अस्वीकृत न किया जाए। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने में सक्रियता बरती जाए। किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ने पर जोर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना से अधिकाधिक लाभान्वित किया जाए। इसके लिए उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिया कि केसीसी धारकों के माध्यम से किसानों को बीमा योजना के दायरे में शामिल करें।उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसान गोष्ठियों, चौपालों और प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए। विभागीय योजनाओं में लंबित मामलों की भी समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में लंबित मामलों की स्थिति का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया और संबंधित बैंकों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।


https://ift.tt/BqaoFur

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *