मऊ जिले में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ मार्च में सहभागिता की। यह मार्च गालिबपुर किंग्स इडेन स्कूल से बरहदपुर कुटी तक निकाला गया। इसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रहित के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने स्वतंत्रता के समय देश की 565 रियासतों को एक राष्ट्र के सूत्र में पिरोने के सरदार पटेल के ऐतिहासिक कार्य का उल्लेख किया। मंत्री ने बताया कि यह एकीकरण भारत की अखंडता और स्थिरता की आधारशिला बना, जिसका लाभ आज पूरा राष्ट्र उठा रहा है। मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और हजारों स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये तत्व ही देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। मंत्री ने जोर दिया कि समाज में प्रेम, सहयोग और समरसता को बढ़ावा देकर ही सरदार पटेल के सपनों के सशक्त भारत के निर्माण में वास्तविक योगदान दिया जा सकता है।
https://ift.tt/FqPWHpL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply