हापुड़ के काजीवाड़ा इलाके में प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना के तहत वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट की गई। इस मामले में अवर अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर रोड स्थित बिजलीघर के अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रवर्तन दल की टीम मोहल्ला काजीबाड़ा किला कोना में विद्युत चोरी के एक मामले में वसूली के लिए गई थी। वहां किला कोना निवासी सिकंदर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर संविदा लाइनमैन राजीव और सचिन के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। जब टीम के सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इसके बाद, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सिकंदर और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/uPoiQ2O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply