DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऊर्जा ऐप से 47 संविदा कर्मचारियों की आईडी बंद:कौशांबी में कर्मचारियों का HCN कार्यालय में प्रदर्शन, बहाली की मांग

कौशांबी के चायल डिवीजन में ऊर्जा जनशक्ति ऐप के माध्यम से 47 संविदा कर्मचारियों की आईडी अचानक बंद कर दी गई है। इस फैसले के विरोध में गुरुवार को प्रभावित कर्मचारियों ने चायल स्थित एचसीएन कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी बहाली की मांग की। कर्मचारियों के अनुसार, 4 दिसंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी आईडी ऊर्जा जनशक्ति ऐप पर बंद कर दी गईं। चायल क्षेत्र में कुल 15 सब स्टेशन और प्रत्येक में 5 से 11 फीडर संचालित हैं, जहां संविदा कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कर्मचारियों ने बताया कि जब उन्होंने अवर अभियंता (जेई) और उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सहित संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उन्हें बताया गया कि “हमें जानकारी नहीं है, शायद नए टेंडर में संख्या कम हुई है, इसलिए आईडी बंद हुई है। कर्मचारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों ने अपने निजी कार्यों में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को बचाते हुए मेहनती और पुराने संविदा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। उनका दावा है कि कई जगहों पर चपरासी और निजी कार्य करने वाले लोगों की आईडी अभी भी चल रही हैं और उन्हें फर्म के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। प्रभावित कर्मचारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि जांच होने पर वे अपने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शन में विजयदत्त मिश्रा, चंद्रधर शुक्ला, मुकेश पांडेय, अंबुज कुमार द्विवेदी, अजय कुमार, दीपक केशरवानी, विनय त्रिपाठी, रंजिश कुमार, नितिन यादव सहित सभी 47 प्रभावित कर्मचारी मौजूद रहे।


https://ift.tt/tNZLICu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *