बदायूं में हजरत टिलिया सेमर वाले बाबा के उर्स पर शुक्रवार रात हुए कव्वाली कार्यक्रम में दो गुटों की भिड़ंत के बाद बदायूं का पूरा इलाका दहशत में आ गया। मारपीट और फायरिंग के दौरान सपा नेता बताए जा रहे स्वाले चौधरी फरार हो गए। पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इलाकाई लोगों के मुताबिक स्वाले चौधरी अपने साथ असलाहधारी युवकों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। आरोप है कि पूरा घटनाक्रम सुनियोजित था और वही इसका मुख्य सूत्रधार है। पुलिस को मौके के कई वीडियो मिले हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया जा रहा है। प्रधान पक्ष का कार्यक्रम, विरोधियों ने किया हमला खासपुर गांव में प्रधान पक्ष की ओर से उर्स का कार्यक्रम आयोजित था। इसी दौरान विरोधी गुट के लोग वहां जा पहुंचे और देखते ही देखते मारपीट व फायरिंग शुरू हो गई। भगदड़ के बीच प्रधान सगीर के भाई शाहिद को गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 14 गिरफ्तार, 7 के खिलाफ मुकदमा बवाल के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सात लोगों—स्वाले, खुर्शीद, शारिफ, नन्हें, राहगीर, मुस्लिम और विकार—के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में ये सभी नाम सामने आने पर इन्हें जेल भेज दिया गया। “किसी को बख्शा नहीं जाएगा”: पुलिस घटना के बाद सपा नेता स्वाले चौधरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। कुंवरगांव एसओ राजेश कौशिक ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस टीम स्वाले की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
https://ift.tt/byOcSGz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply