DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उरई के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में दिखे चोर:2 डॉक्टरों के घरों के ताले तोड़े, 6 घरों की रैकी, CCTV में कैद हुए नकाबपोश

उरई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के आवासों से 70 लाख के गहने उड़ाने के 24 घंटे बाद ही चारोें का गिरोह झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नजर आया है। यहां दो डॉक्टरों के आवास के ताले तोड़ दिए, मगर वे चोरी नहीं कर पाए। इसके अलावा 6 डॉक्टरों के घरों की रैकी की गई है। नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। इसके बाद से मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसओजी टीम ने मेडिकल कॉलेज में छानबीन की है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही कि जिन बदमाशों ने उरई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के आवास में चोरी की, उन्होंने यहां आकर चोरी की कोशिश की है। डॉक्टरों में भय का माहौल उरई के कालपी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात सरकारी आवासों का ताला तोड़कर चोरों के गिरोह ने करीब 70 लाख रुपए के जेवरात उड़ा दिए थे। इस घटना के 24 घंटे बाद ही चोरों का एक गिरोह झांसी मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टरों के घर के आसपास दिखा। आधी रात को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामबाबू और डॉ. सुशीला खड़कवाल के घर का ताला तोड़ दिया गया। जबकि डॉ. विद्या चौधरी, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अरविंद कनकने, डॉ. सुधीर अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. पंकज के घर के पास संदिग्ध चोर रेकी करते नजर आए। इससे चिकित्सकों में भय का माहौल है। ओटी से चोरी हो गए ऑक्सीजन पाइप मेडिकल कॉलेज स्थित एनेस्थीसिया विभाग की ओटी से एक दिसंबर की रात ऑक्सीजन पाइप चोरी कर लिए गए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से नवाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऑपेरशन के दौरान जब ऑटो से ऑक्सीजन खोली गई। तब किसी भी ओटी में ऑक्सीजन नहीं पहुंची। यहां ऑक्सीजन पाइप टूटी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 12 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की चोरी की प्राथमिकी नवाबाद के करगुवा स्थित रामलीला सिटी में चोरी की वारदात के 12 दिन बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। रामलीला सिटी निवासी कृष्ण मोहन श्रीवास्तव के आवास में 26 नवंबर को घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नकदी उड़ा दी थी। कृष्ण मोहन ने तहरीर में बताया कि वह 22 नवंबर को अपनी बेटी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए घर में ताला बंद कर केरल गए थे। 28 नवंबर को जब वह वापस आए तब चोरी का पता लगा। पड़ोस में रहने वाले विवेक कुमार के घर का भी चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात उड़ा दिए थे। कृष्ण मोहन के घर से बदमाशों ने मंगलसूत्र, चांदी की पांच जोड़ी पायल, बिछिया, चांदी की राधा-कृष्ण की मूर्ति समेत 45 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। जबकि विवेक के घर से सोने की तीन अंगूठी, चांदी की पायल समेत अन्य जेवरात उड़ा दिए थे।


https://ift.tt/uORJY1P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *