माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और उसी दौरान हत्या की साजिश में शामिल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अफसार अहमद को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बिथरी चैनपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अवैध मुलाकात का पूरा खेल, जेल में ही रची गई हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि 7 मार्च 2023 को जिला कारागार बरेली में बंद अशरफ उर्फ खालिद अजीम को जेल वार्डन शिवहरी अवस्थी समेत अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से नियत समय और स्थान से अलग हटकर अवैध मुलाकात कराई गई थी। इसी दौरान गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, असद, अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और सदाकत खान समेत 9 लोग अशरफ से मिले थे।
सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की जांच में पुष्टि हुई कि इसी मुलाकात में उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनरों की हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। दिल्ली के अमर कॉलोनी से दबोचा गया अफसार
एसटीएफ टीम ने 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में दबिश देकर अफसार अहमद को गिरफ्तार किया। उस पर बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज मुकदमे में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उसे बरेली लाकर जेल भेज दिया गया। गंभीर धाराओं में दर्ज था केस
थाना बिथरी चैनपुर में 2023 में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें धारा 147, 384, 506, 201, 120बी, 195ए, 34, 119 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 8, 13 और कारागार अधिनियम की धारा 42बी, 54 तथा CLA एक्ट की धारा 07 शामिल थीं। इसी मुकदमे में अफसार अहमद वांछित चल रहा था। जेल में अशरफ ने दी थी हत्या की हरी झंडी
जांच में यह भी सामने आया कि गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान और असद समेत कई आरोपी जेल में अशरफ से मिले थे। बातचीत में अशरफ ने उमेश पाल को खत्म करने की हरी झंडी दी थी। इसके कुछ दिन बाद ही 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की गोली तथा बम से हत्या कर दी गई।
इसके बाद यूपी एसटीएफ और पुलिस ने कई अभियान चलाए और असद व गुलाम को एनकाउंटर में ढेर किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मुलाकात का वीडियो
11 फरवरी को अशरफ अहमद से जेल में मिलने पहुंचे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और उस्मान का वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ी और पूरे मामले का खुलासा हुआ। बिथरी चैनपुर थाने में बड़ी कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरी अवस्थी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हे, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
लल्ला गद्दी समेत नौ आरोपियों को इस आधार पर जेल भेजा गया कि वे सद्दाम के लिए काम करते थे और उन्हीं के जरिए शूटर अशरफ तक पहुंचे थे। एसएसपी अनुराग आर्य का बयान
एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी अफसार अहमद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी जेल में माफिया अशरफ से हुई अवैध मुलाकात और पूरी प्लानिंग में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। ऐसे सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/GLoDNbm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply