DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उमरे ने कानपुर-इटावा खंड का किया निरीक्षण:प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में फफूंद स्टेशन का ऑडिट

प्रयागराज मंडल की संरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे की संरक्षा ऑडिट टीम ने कानपुर-इटावा खंड का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जे. सी. एस. बोरा के नेतृत्व में किया गया। संरक्षा ऑडिट टीम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (मॉनिटरिंग), मुख्य सिग्नल इंजीनियर, मुख्य इंजीनियर (पी एंड डी), मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक शामिल थे। ऑडिट के दौरान पटरियों की स्थिति, सिग्नल एवं दूरसंचार प्रणाली, पुलों तथा समपार फाटकों की संरक्षा, ओएचई एवं ट्रैक मशीनिंग कार्य, स्टेशन यार्ड व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन और आपदा प्रबंधन तैयारियों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन परीक्षण किया गया। प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जे. सी. एस. बोरा ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ फफूंद स्टेशन और फफूंद स्टेशन यार्ड के पॉइंट्स एंड क्रॉसिंग संख्या 297B का विशेष ऑडिट किया। उन्होंने फफूंद स्टेशन पर टीआरडी (जीएसएस) डिपो का भी निरीक्षण किया और संरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ट्रैक संरचना, रेल जोड़, स्लीपर एवं बैलास्ट प्रोफाइल की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। साथ ही, सिग्नल, इंटरलॉकिंग एवं ट्रेन प्रोटेक्शन उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा मानकों और गेटमैन की तत्परता का परीक्षण भी हुआ। स्टेशन परिसरों में संरक्षा से संबंधित रिकॉर्ड एवं रजिस्टरों का निरीक्षण कर संभावित खतरा बिंदुओं की पहचान की गई और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए। संरक्षा ऑडिट टीम ने खंड में संचालित ट्रेनों की सुरक्षित एवं निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। टीम ने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए संबंधित कर्मचारियों की सराहना की और संरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत बनाने हेतु सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यू. सी. शुक्ला, डीटीएम पूर्वी, टीआई आलोक द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक अजय राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर एन. के. यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


https://ift.tt/aXrewYN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *